100+ Latest Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी | 2025

"कितना बेईमान है ये दिल❤️, धडक रहा, मेरे लिए तड़प रहा, तेरे लिए..!" Romantic Shayari दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं का खूबसूरत प्रदर्शन है, जो Love और संबंधों की मिठास को शब्दों में पिरोती है।

ShayariYana.com पर स्वागत है, जहाँ शब्दों के जादू से भावनाएँ जिंदा होती हैं। यहाँ आपको Romantic Shayari का ऐसा अनमोल संग्रह मिलेगा, जो न सिर्फ आपके दिल की गहराइयों को छूएगा बल्कि आपके प्रेम को एक नई ऊंचाई देगा। हमारी शायरियाँ केवल पंक्तियाँ नहीं, बल्कि वो एहसास हैं, जो आपके दिल की बात को सामने वाले तक पहुँचाने में मदद करती हैं।

चाहे पहली मोहब्बत का जादू हो, दिल टूटने का दर्द, या किसी खास पल को शब्दों में कैद करने की ख्वाहिश – हर जज़्बे के लिए यहाँ परफेक्ट शायरी मौजूद है। ShayariYana का हर शब्द आपके जज़्बातों का आईना है। इसे पढ़ें, महसूस करें और अपने अपनों के साथ Share करें।

Share Page: facebook whatsapp twitter

Best Romantic Shayari

Romantic Shayari

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही पर आस पास हुं पलकों को बंद करके दिल में देखना मैं हर पल तुम्हारे साथ साथ हूं....!

Romantic Shayari

इस कदर रोए हम उनकी छाती से लिपटकर, वो खुद बोली दबा लो अब ज्यादा नाटक मत करो..!

Romantic Shayari

काश कोई लड़की मुझसे कह दे.. जा - जा के कहां मिन्नतें फरियाद करोंगे ये लो मेरा मोबाइल नंबर अब तुम दिन रात मुझसे बात करोगे !!

Romantic Shayari

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर आपकी याद आई, हमने महसूस किया उस हवा को जो आपको छूकर हमारे पास आई!!

Romantic Shayari

!! मर्द का सबसे बड़ा सहारा उसकी वो प्रेमिका होती है जो कभी उसकी पत्नी नहीं बन पाती...!

Romantic Shayari

"जानते हुए भी अनजान बनते हो, एक तरह से मुझे परेशान करते हो, पूछते हो क्या पसंद है तुम्हें? जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो"

Romantic Shayari

जिसे छूने से ज्यादा देखने में सुकून मिले ! बस वही प्यार हो तुम...!!

Romantic Shayari

दिल से दिल की दूरी नहीं होती काश हमारे बीच कोई मजबूरी नहीं होती, आपसे अभी मिलने की तमन्ना है लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती!!

Romantic Shayari

काश तू चाँद और हम सितारा होते हमारा अलग ही आसियाना होता लोग तुम्हें दूर से देखते करीब से देखने का हक सिर्फ हमारा होता...

Romantic Shayari

" ना मिले हैं कुछ दिनों से ना ही सुरत देखी है तुम्हारी... अब जरूरी है की तुमसे एक मुलाकात हो हमारी..!

Romantic Shayari

कभी आऊंगा तेरे घर किसी बहाने से मुझसे मिलने बाहर आओगी क्या.. तेरे हाथ की चाय पसंद है मुझे खुद बनाकर पिलाओगी क्या..??

Romantic Shayari

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती, मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती, सब जानते है मैं नशा नहीं करता, मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती!!..

Love Romantic Shayri

Romantic Shayari

लिखू.. तो "लफ़्ज़" हो तुम-सोचू.. तो "ख़याल" हो तुम; मांगू.. तो "दुआ" हो तुम.. सच कहू.. तो "मेरी जान" हो तुम!!..

Romantic Shayari

इस तरह से प्रपोज किया उसने मुझे मेरी तो रूह ही काँप गई .. वो बोली अपनी लाश को जलाने का मौका मेरे बच्चों को दोगे क्या !!

Romantic Shayari

हम अपनी रूह तुम्हारे ही जिस्म में छोड़ आए, तुम्हें गले लगाना तो बस सिर्फ़ एक बहाना था!!

Romantic Shayari

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है

Romantic Shayari

आँखों की जुबान वो समझ नहीं पाते ओंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते अपनी बेबसी किस तरह कहे कोई है जिनके बिना हम रह नहीं पाते....!

Romantic Shayari

सर्द रात ये कोहरा और तन्हाई का आलम,, हम भी खूब सोते, अगर तेरी बाहों में होते !!

Romantic Shayari

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाज़ार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए .!!

Romantic Shayari

लडकियाँ सिगरेट छुडाने से लेकर रिलेशनशिप स्टार्ट करती है, और जाते जाते दारु की बोतल हाथ में थमा जाती है !!

Romantic Shayari

कैसी लत लगी हैं तेरे दिदार की, बात करो तो दिल नहीं भरता, ना करो तो दिल नही लगता...

Romantic Shayari

तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे मां रूठती है, मां मेरी सुबह की बात शाम तक भूल जाती है।

Romantic Shayari

कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता, बन जाता है, कि हर चीज, से पहले उसी का ख्याल आता है..!!

Romantic Shayari

शौक तो नही था मोहब्बत करने का, नजर तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गए..!!

Latest Romantic Shayari

Romantic Shayari

हे देवी आजकल आपका कोई संदेश नहीं आ रहा है.. आपके जीवन में किसी देवता ने प्रवेश तो नही ले लिया !!

Romantic Shayari

कैसे ना मर मिटु यारो उस पर, पगली शादीशुदा होने के बाद भी प्यार करती हैं।।

Romantic Shayari

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है, जिससे भी हो जाए वही बस खास हैं, वो ही धड़कन वो ही विश्वास हैं.!!

Romantic Shayari

" बहुत खास हो तुम मेरे लिए " एक बात हमेशा याद रखना, ये आँखें रोई हैं तुम्हारे लिए....!

Romantic Shayari

कुछ खोए बिना हमने पाया है, कुछ मांग बिना हमें मिला है, नाज है हम अपनी तकदीर पर, जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।

Romantic Shayari

मैने देखा है खुद को गौर से, मै इतनी भी सुन्दर नहीं प्रिय.. न जाने तुम कौनसी नज़र से देखते हों...!!

Romantic Shayari

” मर्दो को रोते हुए देखने का मौका " सिर्फ उनकी प्रेमिका को ही मिला है पत्नी को नहीं...!

Romantic Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..

Romantic Shayari

मैं पागल ही सही पर मैं वो इंसान हूं, जो तुम से नाराज़ होने के बाद भी, सिर्फ तुम से बात करना चाहती हूं...!!

Romantic Shayari

चाहो तो तुम... भी हाल पूछ सकती हो मेरा, कुछ हक दिए नहीं जाते... ले लिये जाते हैं..!

Romantic Shayari

माना थोड़ी सी कमियां हैं हम में तू संभाल लिया कर; वादा है माफी हम ही मांगेंगे. बस तू हंस के माफ किया करः

Romantic Shayari

इस दिल की सरहद को पार न करना,, नाजुक है मेरा दिल इस पर वार न करना। खुद से बढ़कर भरोसा किया है,, तुम पर इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

Cute Romantic Shayari

Romantic Shayari

Loyal इतना हु की Reels देखकर Taim West कर लूंगा... पर तुम्हारे अलावा किसी और से बात नहीं करूंगा...!!!

Romantic Shayari

इतना तो असर होगा हमारी यादों का कभी कभी बिना बात के मुस्कुराओगे....!

Romantic Shayari

मन करता हैं एक raat तेरी बाहों में सर रखकर सो...! जाऊं और कोई न हो पास बस हम दोनों हो साथ....!!

Romantic Shayari

यार तुम्हे देख के गंदे गंदे ख्याल आ रहे है वैसे तो मैं बहुत मासूम सी लड़की हूं तुमने ही बिगड़ा है मुझे.....!!!

Romantic Shayari

तुम्हारा...! नाम मेरे लबों पे आते आते बचा आज मोहतरमा. जब...! दुकानदार ने पूछा क्या चाहिए तुम्हें...!!

Romantic Shayari

आप हमेशा खुश रहना हमारा क्या है, हम तो आपको देखकर ही खुश रह लेते हैं..!!

Romantic Shayari

गुलाब देने वाली चाहिए थी, गुलाब की तरह रखने वाली मिल गई ।।

Romantic Shayari

बहुत प्यार करते हैं हम आपसे, आपकी नाराजगी गुस्सा सब बरदास कर सकते है ! पर आपसे बात किए नही रह सकते हैं...!!

Romantic Shayari

घर के सबसे ज़िम्मेदार बेटे से मोहब्बत की है, जनाब गुस्सा कर लेंगे पर साथ कभी नहीं छोड़ेगे..!!

Romantic Shayari

कहानी में तेरी मेरा किस्सा भी होगा, हम सोचते हैं कि कभी ऐसा भी होगा, तू बंद करे आँखें तो नज़र आएं हम, किसी दिन देखना ये करिश्मा भी होगा..

Romantic Shayari

न चाहते हुए भी ये इश्क़, दिवाना बना देता है, खुदा दिल तो देता है, मगर धड़कन किसी और को बना देता है..!!

Romantic Shayari

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है...

Romantic Shayari to impress your crush

Romantic Shayari

नफरत को भी हम प्यार देते है प्यार के लिए खुशियाँ वार देते है, सोच समझकर हमसे कोई वादा करना क्योंकि हम वादे पर उमर गुजार देते हैं!!

Romantic Shayari

तेरी पसंद मेरी चाहत बन गई, तेरी मुस्कुराहट मेरे दिल की राहत बन गई, खुदा भर दें तेरा दामन खुशियों से, क्योंकि तुझे खुश देखना मेरी आदत बन गई।

Romantic Shayari

औरों की खूबसूरती बढ़ती होगी मेरी जान.. सजने संवरने से.. तुम तो एक छोटी सी बिंदी में ही.. लाखों में एक लगती हो..

Romantic Shayari

तू रूठा रूठा सा लगता है कोई कीमत बता मुस्कुराने की, मैं खुदको गिरवी रख दूंगा, तू कीमत बता मुस्कुराने की"

Romantic Shayari

तुम कभी मेरी बातो को... अपने दिल पर मत लेना क्योंकि तुम्हे पता ही है मैं कैसा हूं बिना सोचे समझे कुछ भी कह देता हूं..!!

Romantic Shayari

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मजेदार होता हैं, लोग हारते भी है, तो अपनी रानी से..।

Romantic Shayari

मुझे खुद पे इतना तो भरोसा है कि यह दिल हजारों के बीच रहकर भी सिर्फ आपका ही रहेगा..!

Romantic Shayari

नशा चढ़ता है हम पर तुम्हें सोंचने भर से.. मुलाकात का आलम क्या होगा ख़ुदा खैर करे !!

Romantic Shayari

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में मोहतरमा, जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है .!!

Romantic Shayari

खुद नहीं जानते कितने प्यारे हो आप जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप..!

Romantic Shayari

काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में

Romantic Shayari

तेरी मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया मेरी खामोश सी दुनिया को हंसा दिया. कर्ज दार हूं मैं उस खुदा की जिसने तेरे जैसे शख्स से मिला दिया.....!!

Romantic Shayari का सही मतलब है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपने प्यार को खूबसूरती से पेश करना। इस Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी रोमांटिक भावनाओं को एक नया अंदाज देंगी।

और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें ।

Related Posts

  • "खुद को तुमसे जोड़ दिया, बाकी सब रब पर छोड़ दिया!" 💞 पढ़ें सबसे बेहतरीन love shayari और heart touching true love shayari हिंदी में। Romantic love shayari और 2 line love shayari से अपने प्यार का इज़हार करें! 💖

  • "चालाकी करो पर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो😎!" यहाँ आपको 50+ Top Attitude Shayari मिलेंगी, जो आपके स्टाइल और एटीट्यूड को बेहतरीन तरीके से दिखाने में मदद करेंगी। दिल को छू लेने वाली और दमदार शायरी के साथ अपने अंदाज को और खास बनाएं! 🔥💯

  • "देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कमवक्त आंखों को, सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है" यहाँ आपको 100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी! Latest Pyar Bhari Shayari 2024.