100+ Latest Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी | 2025

"कितना बेईमान है ये दिल❤️, धडक रहा, मेरे लिए तड़प रहा, तेरे लिए..!" Romantic Shayari दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं का खूबसूरत प्रदर्शन है, जो Love और संबंधों की मिठास को शब्दों में पिरोती है।

ShayariYana.com पर स्वागत है, जहाँ शब्दों के जादू से भावनाएँ जिंदा होती हैं। यहाँ आपको Romantic Shayari का ऐसा अनमोल संग्रह मिलेगा, जो न सिर्फ आपके दिल की गहराइयों को छूएगा बल्कि आपके प्रेम को एक नई ऊंचाई देगा। हमारी शायरियाँ केवल पंक्तियाँ नहीं, बल्कि वो एहसास हैं, जो आपके दिल की बात को सामने वाले तक पहुँचाने में मदद करती हैं।

चाहे पहली मोहब्बत का जादू हो, दिल टूटने का दर्द, या किसी खास पल को शब्दों में कैद करने की ख्वाहिश – हर जज़्बे के लिए यहाँ परफेक्ट शायरी मौजूद है। ShayariYana का हर शब्द आपके जज़्बातों का आईना है। इसे पढ़ें, महसूस करें और अपने अपनों के साथ Share करें।

Share Page: facebook whatsapp twitter

Best Romantic Shayari

Romantic Shayari

कल का पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं, पर उसके साथ करी हुई बातें word to word याद है..!

Romantic Shayari

कभी आऊंगा तेरे घर किसी बहाने से मुझसे मिलने बाहर आओगी क्या.. तेरे हाथ की चाय पसंद है मुझे खुद बनाकर पिलाओगी क्या..??

Romantic Shayari

!! मर्द का सबसे बड़ा सहारा उसकी वो प्रेमिका होती है जो कभी उसकी पत्नी नहीं बन पाती...!

Romantic Shayari

अगर इंसान सही है तो, इंतजार गलत नही..!!

Romantic Shayari

तुम शादीशुदा हो ये देखकर हमें... चाहे जितनी तकलीफ हो हम सह लेंगे.. पर वादा इतना करो कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कभी कम ना होने पाए..!!

Romantic Shayari

मैं पागल ही सही पर मैं वो इंसान हूं, जो तुम से नाराज़ होने के बाद भी, सिर्फ तुम से बात करना चाहती हूं...!!

Romantic Shayari

गिरा दूंगा हर वो दीवार जो तेरे मेरे बीच में आएगी, क्योंकि हमारा एक दोस्त JCB भी चलाता है !

Romantic Shayari

बिना जिस्म को छुए जो रूह से लिपट जाए वो भूत होता है पागल .. हर चीज इश्क नहीं होती !!

Romantic Shayari

अनंत प्रेम हैं मुझे तुमसे पर मेरे पास मेरे अलावा इस बात का कोई सबूत नहीं...!

Romantic Shayari

सुना है तुम्हारे Lips में वो मिठास है, जिसके सामने, Dairy Milk भी बकवास है. एक बार चैक करने दोगी...!!

Romantic Shayari

ना दिल होता ना दिल रोता ना दिल दिल से जुदा होता, ना आप इतना हसीन होते ना दिल आप पे फिदा होता...

Romantic Shayari

एक बार मेहंदी लगाकर तो देख.. मेरे नाम की मेरी जान.. रंग खुद गवाही देगा मेरी मोहब्बत की..!

Love Romantic Shayri

Romantic Shayari

पुरुष अगर 2 घंटे कसरत करने के बजाय, 5 मिनिट मनपसंद स्त्री से बात कर ले तो ज्यादा स्वस्थ रहता है।।

Romantic Shayari

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है...

Romantic Shayari

!! श्री कृष्ण कहते है !! आंसू मुस्कुराहट से अच्छे होते है क्योंकि मुस्कुराहटे सबके लिए होते है और आंसू किसी खास के लिए..!!

Romantic Shayari

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए. न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए. ना भूल पाएंगे हम उस हसीन पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए..!!

Romantic Shayari

ना जाने कब वो हसीन रात होगी; जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी; बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में; जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होंगी।

Romantic Shayari

एक ही नजर में आप हमारे मेहमान बन गए दो बाते क्या कर ली सारा जहान बन गए, पास रह कर लोग हमे अपना बना ना पाए दूर रहकर भी आप हमारी जान बन गए...

Romantic Shayari

" बहुत खास हो तुम मेरे लिए " एक बात हमेशा याद रखना, ये आँखें रोई हैं तुम्हारे लिए....!

Romantic Shayari

कुछ नहीं चाहिए बस मिलने आ जाओ सच्ची में बहुत मन कर रहा है तुम्हारे सीने से लगने का..

Romantic Shayari

आप हमेशा खुश रहना हमारा क्या है, हम तो आपको देखकर ही खुश रह लेते हैं..!!

Romantic Shayari

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मजेदार होता हैं, लोग हारते भी है, तो अपनी रानी से..।

Romantic Shayari

काश तुम मुझसे पूछो की सुकून कहां है ! और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूं तुम्हारी बांहों में...!!

Romantic Shayari

वक्त बदल जायेगा मगर मेरी पसंद नही बदलेगी, तू मेरे जीवन का अंतिम सत्य है, और सत्य ना हारता है ना कभी मरता है...!

Latest Romantic Shayari

Romantic Shayari

लड़की देखने जाओ तो उसकी आवाज़ रेडियो से भी हल्की होती हैं.. ना जाने शादी के बाद कौन सा बूफर लग जाता है !!

Romantic Shayari

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है फिर सोच मेरे लिए तू कितना जरूरी है..!

Romantic Shayari

इतना तो असर होगा हमारी यादों का कभी कभी बिना बात के मुस्कुराओगे....!

Romantic Shayari

प्यार वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे प्यार तो वो है जो सौ गलतियाँ माफ करने के बाद भी.. जिंदगी भर साथ दे..!!

Romantic Shayari

बक्शीस नहीं चाहिए मुझे चंद मुलाकातों की, अगर इश्क़ है तो हर लम्हा मेरे नाम कर.!

Romantic Shayari

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं!...

Romantic Shayari

वो शख्स वफ़ा का पैमाना हो, मुमकिन है क्या, वो भी हमारा दीवाना हो, मुमकिन है क्या, इंतज़ार में जिसके मेरा हर पल गुज़रे, उसका मेरे घर आना हो, मुमकिन है क्या..

Romantic Shayari

बहुत खूबसूरत है ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना लो चाहत हमारी, हम नहीं माँगते है दुनिया की ख़ुशिया, बस तुम बन जाओ मुहब्बत हमारी..!!

Romantic Shayari

साइकोलॉजी के अनुसार जो लड़का कहता है, ये मत पहनों वहां मत जाओ उससे बात मत करो यह कहने वाले लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिलते हैं...!

Romantic Shayari

लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा? मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा..!!

Romantic Shayari

मां के बाद अगर कहीं सुकून मिलता है तो वो अपनी पसंदीदा औरत के पास...!

Romantic Shayari

वो पसंद करता है मुझे इसलिए इतने नखरे झेल लेता है... वरना मुझे खुद पता है मेरी हरकते मार खाने लायक है...!

Cute Romantic Shayari

Romantic Shayari

इस दिल की सरहद को पार न करना,, नाजुक है मेरा दिल इस पर वार न करना। खुद से बढ़कर भरोसा किया है,, तुम पर इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

Romantic Shayari

मैने देखा है खुद को गौर से, मै इतनी भी सुन्दर नहीं प्रिय.. न जाने तुम कौनसी नज़र से देखते हों...!!

Romantic Shayari

चाहूंगा तुम्हें सांझ सवेरे क्योंकि दोपहर को हम काम पर रहते हैं...!

Romantic Shayari

चुमा जो उनके माथे को तो.., बगावत उनकी गर्दन ने की...! सरक कर मेरे होंठ जो उनके होठों पर आए.., तो उनकी कमर ने ख्वाहिश मेरे हाथों कि की...!!

Romantic Shayari

शौक तो नही था मोहब्बत करने का, नजर तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गए..!!

Romantic Shayari

चाहो तो तुम... भी हाल पूछ सकती हो मेरा, कुछ हक दिए नहीं जाते... ले लिये जाते हैं..!

Romantic Shayari

दिल से दिल की दूरी नहीं होती काश हमारे बीच कोई मजबूरी नहीं होती, आपसे अभी मिलने की तमन्ना है लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती!!

Romantic Shayari

बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में मोहतरमा, जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है .!!

Romantic Shayari

हमसफर अगर लाजवाब मिल जाए तो किसी दूसरे पर दिल नहीं आता..!!

Romantic Shayari

दुआ है हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहे, अगर ग़म की वज़ह हम है तो दुनिया में हम ना रहे!!

Romantic Shayari

माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुमसे बेपनाह करना, मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना...!!

Romantic Shayari

तेरी मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया मेरी खामोश सी दुनिया को हंसा दिया. कर्ज दार हूं मैं उस खुदा की जिसने तेरे जैसे शख्स से मिला दिया.....!!

Romantic Shayari to impress your crush

Romantic Shayari

पता नही क्यों दिन पे दिन तुमसे मिलने की तडप बढती ही जा रही है meri jaan...

Romantic Shayari

औरों की खूबसूरती बढ़ती होगी मेरी जान.. सजने संवरने से.. तुम तो एक छोटी सी बिंदी में ही.. लाखों में एक लगती हो..

Romantic Shayari

"जो मान, सम्मान, पैसा, इज़्ज़त देख कर प्रेम करे वो "पत्नी !! जो मान, सम्मान, इज़्ज़त सब "दाव" पर लगा कर प्रेम करे वो "प्रेमिका..!!

Romantic Shayari

जब प्यार किया है तो इंतजार भी करेंगे तेरे लिए जी रहे हैं मेरी जान और तुझपे ही मरेंगे..!!

Romantic Shayari

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाज़ार हो गए, हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए .!!

Romantic Shayari

कैसी लत लगी हैं तेरे दिदार की, बात करो तो दिल नहीं भरता, ना करो तो दिल नही लगता...

Romantic Shayari

हम अपनी रूह तुम्हारे ही जिस्म में छोड़ आए, तुम्हें गले लगाना तो बस सिर्फ़ एक बहाना था!!

Romantic Shayari

आँखों की जुबान वो समझ नहीं पाते ओंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते अपनी बेबसी किस तरह कहे कोई है जिनके बिना हम रह नहीं पाते....!

Romantic Shayari

उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे इश्क़ कर बैठे हैं

Romantic Shayari

कुछ रिश्ते इतने प्यारे हो जाते है कि, एक दूसरे को याद दोनों करेंगे लेकिन बात नहीं !

Romantic Shayari

वो सज़दा ही क्या..जिसमे सर उठाने का होश रहे... इज़हारे इश्क़ का मज़ा तो तब है... जब मै खामोश रहूँ और... तू बैचेन रहे!!

Romantic Shayari

सोते हुए पति का माथा चूमना खूबसूरत अदाओं में से एक है, पर भारतीय पत्नियों को कौन समझाए ये तो जेबे टटोलती हैं।

Romantic Shayari का सही मतलब है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपने प्यार को खूबसूरती से पेश करना। इस Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी रोमांटिक भावनाओं को एक नया अंदाज देंगी।

और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें ।

Related Posts

  • "खुद को तुमसे जोड़ दिया, बाकी सब रब पर छोड़ दिया!" 💞 पढ़ें सबसे बेहतरीन love shayari और heart touching true love shayari हिंदी में। Romantic love shayari और 2 line love shayari से अपने प्यार का इज़हार करें! 💖

  • "चालाकी करो पर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो😎!" यहाँ आपको 50+ Top Attitude Shayari मिलेंगी, जो आपके स्टाइल और एटीट्यूड को बेहतरीन तरीके से दिखाने में मदद करेंगी। दिल को छू लेने वाली और दमदार शायरी के साथ अपने अंदाज को और खास बनाएं! 🔥💯

  • "देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कमवक्त आंखों को, सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है" यहाँ आपको 100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी! Latest Pyar Bhari Shayari 2024.