100+ Latest Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी | 2025

"कितना बेईमान है ये दिल❤️, धडक रहा, मेरे लिए तड़प रहा, तेरे लिए..!" Romantic Shayari दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं का खूबसूरत प्रदर्शन है, जो Love और संबंधों की मिठास को शब्दों में पिरोती है।

ShayariYana.com पर स्वागत है, जहाँ शब्दों के जादू से भावनाएँ जिंदा होती हैं। यहाँ आपको Romantic Shayari का ऐसा अनमोल संग्रह मिलेगा, जो न सिर्फ आपके दिल की गहराइयों को छूएगा बल्कि आपके प्रेम को एक नई ऊंचाई देगा। हमारी शायरियाँ केवल पंक्तियाँ नहीं, बल्कि वो एहसास हैं, जो आपके दिल की बात को सामने वाले तक पहुँचाने में मदद करती हैं।

चाहे पहली मोहब्बत का जादू हो, दिल टूटने का दर्द, या किसी खास पल को शब्दों में कैद करने की ख्वाहिश – हर जज़्बे के लिए यहाँ परफेक्ट शायरी मौजूद है। ShayariYana का हर शब्द आपके जज़्बातों का आईना है। इसे पढ़ें, महसूस करें और अपने अपनों के साथ Share करें।

Best Romantic Shayari

Romantic Shayari

औरों की खूबसूरती बढ़ती होगी मेरी जान.. सजने संवरने से.. तुम तो एक छोटी सी बिंदी में ही.. लाखों में एक लगती हो..

Romantic Shayari

इतना तो असर होगा हमारी यादों का कभी कभी बिना बात के मुस्कुराओगे....!

Romantic Shayari

मैं पागल ही सही पर मैं वो इंसान हूं, जो तुम से नाराज़ होने के बाद भी, सिर्फ तुम से बात करना चाहती हूं...!!

Romantic Shayari

गिरा दूंगा हर वो दीवार जो तेरे मेरे बीच में आएगी, क्योंकि हमारा एक दोस्त JCB भी चलाता है !

Romantic Shayari

जिसकी छवि मन में बसी हो वह दूर रह कर भी हृदय के बहुत करीब रहता है..!!

Romantic Shayari

" ना मिले हैं कुछ दिनों से ना ही सुरत देखी है तुम्हारी... अब जरूरी है की तुमसे एक मुलाकात हो हमारी..!

Romantic Shayari

तेरी पसंद मेरी चाहत बन गई, तेरी मुस्कुराहट मेरे दिल की राहत बन गई, खुदा भर दें तेरा दामन खुशियों से, क्योंकि तुझे खुश देखना मेरी आदत बन गई।

Romantic Shayari

लिखू.. तो "लफ़्ज़" हो तुम-सोचू.. तो "ख़याल" हो तुम; मांगू.. तो "दुआ" हो तुम.. सच कहू.. तो "मेरी जान" हो तुम!!..

Romantic Shayari

हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम, जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो..!

Romantic Shayari

श्रृंगार भी चुभता है स्त्री को.. अगर देखने वाले की नज़र उसके प्रेमी की ना हो...!

Love Romantic Shayri

Romantic Shayari

जब प्यार किया है तो इंतजार भी करेंगे तेरे लिए जी रहे हैं मेरी जान और तुझपे ही मरेंगे..!!

Romantic Shayari

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं..

Romantic Shayari

प्रेम का अर्थ है, किसी एक का ही होकर रहना..!!

Romantic Shayari

ना दिल होता ना दिल रोता ना दिल दिल से जुदा होता, ना आप इतना हसीन होते ना दिल आप पे फिदा होता...

Romantic Shayari

हमसफर अगर लाजवाब मिल जाए तो किसी दूसरे पर दिल नहीं आता..!!

Romantic Shayari

काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में

Romantic Shayari

कितना बेईमान है ये दिल.... धडक रहा, मेरे लिए लडप रहा, तेरे लिए...

Romantic Shayari

कहीं तो बंधे होंगे हमारे नसीब के धागे वरना, तुम ही सोचो इतनी बड़ी दुनिया में हम तुम ही से क्यूं टकराते..!!

Romantic Shayari

एक ही नजर में आप हमारे मेहमान बन गए दो बाते क्या कर ली सारा जहान बन गए, पास रह कर लोग हमे अपना बना ना पाए दूर रहकर भी आप हमारी जान बन गए...

Romantic Shayari

दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता , हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता, जो बन जाता है एक बार अपना फिर उसे शख्स के बिना रहना आसान नहीं होता..!

Latest Romantic Shayari

Romantic Shayari

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए. न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए. ना भूल पाएंगे हम उस हसीन पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए..!!

Romantic Shayari

मेरी मां ने कहा था, कोई तुम्हे अपना राज बताएं तो समझ लेना उसने अपनी इज्जत तुम्हारे हवाले की है..!!

Romantic Shayari

हम तो नादान है हम क्या समझेंगे असूल -ए - मुहब्बत,, बस तुझे चाहा था, चाहते है, तुझे ही चाहते रहेंगे,!

Romantic Shayari

उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे, हमनें कहा आप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे!!...

Romantic Shayari

मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए, मैं चाहता हूं वो रह ना पाए और बहाने से आए...!

Romantic Shayari

काश तुम मुझसे पूछो की सुकून कहां है ! और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूं तुम्हारी बांहों में...!!

Romantic Shayari

दिल करता है कि तुम पर एक पासवर्ड लगा दू, कोई तुम्हें देखे तो OTP मेरे पास आए।

Romantic Shayari

तुम शादीशुदा हो ये देखकर हमें... चाहे जितनी तकलीफ हो हम सह लेंगे.. पर वादा इतना करो कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कभी कम ना होने पाए..!!

Romantic Shayari

काश कोई लड़की मुझसे कह दे.. जा - जा के कहां मिन्नतें फरियाद करोंगे ये लो मेरा मोबाइल नंबर अब तुम दिन रात मुझसे बात करोगे !!

Romantic Shayari

"जो मान, सम्मान, पैसा, इज़्ज़त देख कर प्रेम करे वो "पत्नी !! जो मान, सम्मान, इज़्ज़त सब "दाव" पर लगा कर प्रेम करे वो "प्रेमिका..!!

Cute Romantic Shayari

Romantic Shayari

सुना है तुम्हारे Lips में वो मिठास है, जिसके सामने, Dairy Milk भी बकवास है. एक बार चैक करने दोगी...!!

Romantic Shayari

शौक तो नही था मोहब्बत करने का, नजर तुमसे मिली तो हम भी शौकीन हो गए..!!

Romantic Shayari

मेरी दुआ है मेरे शहजादे को हर वो चीज मिले... जिसके लिए वो रात दिन मेहनत करता है उसे खूब कामयाबी मिले.....

Romantic Shayari

गुलाब देने वाली चाहिए थी, गुलाब की तरह रखने वाली मिल गई ।।

Romantic Shayari

!! मर्द का सबसे बड़ा सहारा उसकी वो प्रेमिका होती है जो कभी उसकी पत्नी नहीं बन पाती...!

Romantic Shayari

प्रेम जिद से नही, भाग्य से मिलता है, वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के लिये ना तरसता ;

Romantic Shayari

तेरी मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया मेरी खामोश सी दुनिया को हंसा दिया. कर्ज दार हूं मैं उस खुदा की जिसने तेरे जैसे शख्स से मिला दिया.....!!

Romantic Shayari

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है!!

Romantic Shayari

प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता प्यार से पवित्र कोई जज़्बाद नहीं होता, प्यार का रिश्ता इसलिए छुपाना पड़ता है क्योंकि सच्चा प्यार लोगों से बरदास नहीं होता..!

Romantic Shayari

मुझे खुद पे इतना तो भरोसा है कि यह दिल हजारों के बीच रहकर भी सिर्फ आपका ही रहेगा..!

Romantic Shayari to impress your crush

Romantic Shayari

औरत वो नहीं जो हजार मर्दों को दिवाना कर दे.. औरत तो वो है जो एक ही मर्द को हजार बार दिवाना कर दे !!

Romantic Shayari

कैसे ना मर मिटु यारो उस पर, पगली शादीशुदा होने के बाद भी प्यार करती हैं।।

Romantic Shayari

वो बिखरे हुए बालो में बबाल लगता.. ऊपर से white shirt. हाय क्या कमाल लगता है...!

Romantic Shayari

वो पसंद करता है मुझे इसलिए इतने नखरे झेल लेता है... वरना मुझे खुद पता है मेरी हरकते मार खाने लायक है...!

Romantic Shayari

मैने देखा है खुद को गौर से, मै इतनी भी सुन्दर नहीं प्रिय.. न जाने तुम कौनसी नज़र से देखते हों...!!

Romantic Shayari

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है

Romantic Shayari

फरियाद कर रही है तरसती हुई निगाहें, आपको देखें हुए बहुत दिन गुजर गए !!

Romantic Shayari

आती कंधे तक नहीं और धमकी पीटने की देती है..!

Romantic Shayari

पुरुष अगर दो घंटे कसरत करने के बजाय पांच मिनट मनपसंद स्त्री से बात कर ले तो ज्यादा स्वस्थ रहता है...!

Romantic Shayari

इतिहास गवाह है, कि सो कर उठने पर प्रेमिका सबसे पहले अपने फोन में प्रेमी का मैसेज चैक करती है..!

Romantic Shayari का सही मतलब है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपने प्यार को खूबसूरती से पेश करना। इस Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी रोमांटिक भावनाओं को एक नया अंदाज देंगी।

और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें ।

Related Posts

Girlfriend ke liye Shayari

100+ New 2 Line Love Shayari in Hindi | Impress Girlfriend

"खुद को तुमसे जोड़ दिया, बाकी सब रब पर छोड़ दिया!" 💞 पढ़ें सबसे बेहतरीन love shayari और heart touching true love shayari हिंदी में। Romantic love shayari और 2 line love shayari से अपने प्यार का इज़हार करें! 💖

Attitude Shayari

Top 50+ Attitude Shayari 2 line 😎🔥💯 | हिंदी एटीट्यूड शायरी

"चालाकी करो पर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो😎!" यहाँ आपको 50+ Top Attitude Shayari मिलेंगी, जो आपके स्टाइल और एटीट्यूड को बेहतरीन तरीके से दिखाने में मदद करेंगी। दिल को छू लेने वाली और दमदार शायरी के साथ अपने अंदाज को और खास बनाएं! 🔥💯

Love Shayari

100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line | हिंदी में

"देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कमवक्त आंखों को, सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है" यहाँ आपको 100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी! Latest Pyar Bhari Shayari 2024.

Stylish Attitude Shayari

100+ Best Stylish 💕 😘 Instagram Attitude Shayari Hindi 😎

"किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई, मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है😎!" यहाँ आपको 100+ Best Stylish Attitude Shayari Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी|