100+ Latest Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी | 2025

"कितना बेईमान है ये दिल❤️, धडक रहा, मेरे लिए तड़प रहा, तेरे लिए..!" Romantic Shayari दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं का खूबसूरत प्रदर्शन है, जो Love और संबंधों की मिठास को शब्दों में पिरोती है।

ShayariYana.com पर स्वागत है, जहाँ शब्दों के जादू से भावनाएँ जिंदा होती हैं। यहाँ आपको Romantic Shayari का ऐसा अनमोल संग्रह मिलेगा, जो न सिर्फ आपके दिल की गहराइयों को छूएगा बल्कि आपके प्रेम को एक नई ऊंचाई देगा। हमारी शायरियाँ केवल पंक्तियाँ नहीं, बल्कि वो एहसास हैं, जो आपके दिल की बात को सामने वाले तक पहुँचाने में मदद करती हैं।

चाहे पहली मोहब्बत का जादू हो, दिल टूटने का दर्द, या किसी खास पल को शब्दों में कैद करने की ख्वाहिश – हर जज़्बे के लिए यहाँ परफेक्ट शायरी मौजूद है। ShayariYana का हर शब्द आपके जज़्बातों का आईना है। इसे पढ़ें, महसूस करें और अपने अपनों के साथ Share करें।

Share Page: facebook whatsapp twitter

Best Romantic Shayari

Romantic Shayari

मैं पागल ही सही पर मैं वो इंसान हूं, जो तुम से नाराज़ होने के बाद भी, सिर्फ तुम से बात करना चाहती हूं...!!

Romantic Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..

Romantic Shayari

औरत वो नहीं जो हजार मर्दों को दिवाना कर दे.. औरत तो वो है जो एक ही मर्द को हजार बार दिवाना कर दे !!

Romantic Shayari

काश कोई लड़की मुझसे कह दे.. जा - जा के कहां मिन्नतें फरियाद करोंगे ये लो मेरा मोबाइल नंबर अब तुम दिन रात मुझसे बात करोगे !!

Romantic Shayari

काश तू चाँद और हम सितारा होते हमारा अलग ही आसियाना होता लोग तुम्हें दूर से देखते करीब से देखने का हक सिर्फ हमारा होता...

Romantic Shayari

कितना बेईमान है ये दिल.... धडक रहा, मेरे लिए लडप रहा, तेरे लिए...

Romantic Shayari

" ना मिले हैं कुछ दिनों से ना ही सुरत देखी है तुम्हारी... अब जरूरी है की तुमसे एक मुलाकात हो हमारी..!

Romantic Shayari

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही पर आस पास हुं पलकों को बंद करके दिल में देखना मैं हर पल तुम्हारे साथ साथ हूं....!

Romantic Shayari

एक ही नजर में आप हमारे मेहमान बन गए दो बाते क्या कर ली सारा जहान बन गए, पास रह कर लोग हमे अपना बना ना पाए दूर रहकर भी आप हमारी जान बन गए...

Romantic Shayari

तेरी पसंद मेरी चाहत बन गई, तेरी मुस्कुराहट मेरे दिल की राहत बन गई, खुदा भर दें तेरा दामन खुशियों से, क्योंकि तुझे खुश देखना मेरी आदत बन गई।

Romantic Shayari

नफरत को भी हम प्यार देते है प्यार के लिए खुशियाँ वार देते है, सोच समझकर हमसे कोई वादा करना क्योंकि हम वादे पर उमर गुजार देते हैं!!

Romantic Shayari

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती, मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती, सब जानते है मैं नशा नहीं करता, मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती!!..

Love Romantic Shayri

Romantic Shayari

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है...

Romantic Shayari

मैने दिल के दरबाजे पर लिखा था, कि अंदर आना मना है.. इश्क मुस्कुराता हुआ बोला, माफ करना मै अंधा हू..!!

Romantic Shayari

लिखू.. तो "लफ़्ज़" हो तुम-सोचू.. तो "ख़याल" हो तुम; मांगू.. तो "दुआ" हो तुम.. सच कहू.. तो "मेरी जान" हो तुम!!..

Romantic Shayari

कहानी में तेरी मेरा किस्सा भी होगा, हम सोचते हैं कि कभी ऐसा भी होगा, तू बंद करे आँखें तो नज़र आएं हम, किसी दिन देखना ये करिश्मा भी होगा..

Romantic Shayari

न चाहते हुए भी ये इश्क़, दिवाना बना देता है, खुदा दिल तो देता है, मगर धड़कन किसी और को बना देता है..!!

Romantic Shayari

बहुत खूबसूरत है ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना लो चाहत हमारी, हम नहीं माँगते है दुनिया की ख़ुशिया, बस तुम बन जाओ मुहब्बत हमारी..!!

Romantic Shayari

दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता , हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता, जो बन जाता है एक बार अपना फिर उसे शख्स के बिना रहना आसान नहीं होता..!

Romantic Shayari

ना जाने कब वो हसीन रात होगी; जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी; बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में; जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होंगी।

Romantic Shayari

उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी कश्तियाँ बनाने वाले बच्चे इश्क़ कर बैठे हैं

Romantic Shayari

तमन्ना हो मिलने की तो बंद आँखो से भी नजर आएंगे महसूस करने की कोशिश तो करो Meri Jaan दूर होकर भी पास नजर आएंगे...

Romantic Shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो

Romantic Shayari

मान की काफी दूर हो लेकिन दिल के सबसे पास हो तुम, सुबह की पहली और रात की आखरी याद हो तुम..!

Latest Romantic Shayari

Romantic Shayari

प्यार वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दे प्यार तो वो है जो सौ गलतियाँ माफ करने के बाद भी.. जिंदगी भर साथ दे..!!

Romantic Shayari

जा sms जा Meri Sweet Heart के पास..!! धीरे Se जाना शोर No मचाना Busy हो तो Chup रहना Free Ho To..!! I Miss You कहना..!!

Romantic Shayari

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींदें चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो..!!

Romantic Shayari

ये सर्दी का मौसम ये कोहरे का नजारा एक कप हमारा एक कप तुम्हारा...

Romantic Shayari

"मुझे पसंद है जब कोई नाम ले तेरा...!! किसी भी बहाने से कोई काम हो तेरा...!! मैं नहीं कहता कि मुझे तू पसंद है या नहीं...!! बस मुस्कुरा देता हूं जब कोई नाम ले तेरा...!! "

Romantic Shayari

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए. न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए. ना भूल पाएंगे हम उस हसीन पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए..!!

Romantic Shayari

सुना है तुम्हारे Lips में वो मिठास है, जिसके सामने, Dairy Milk भी बकवास है. एक बार चैक करने दोगी...!!

Romantic Shayari

क़सूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी, हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी कमबख़्त ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी !

Romantic Shayari

माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुमसे बेपनाह करना, मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना...!!

Romantic Shayari

पुरुष अगर 2 घंटे कसरत करने के बजाय, 5 मिनिट मनपसंद स्त्री से बात कर ले तो ज्यादा स्वस्थ रहता है।।

Romantic Shayari

खुद नहीं जानते कितने प्यारे हो आप जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप, दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप..!

Romantic Shayari

जब मुझे कोई तकलीफ होती है मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम याद आते हो पता है क्यों क्योंकि तुम मेरी जिंदगी में सबसे कीमती इंसान हो...!

Cute Romantic Shayari

Romantic Shayari

फिजा में महकती शाम हो तुम, मेरे चेहरे का नूर मेरी मुस्कान हो तुम, सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी, मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम..!!

Romantic Shayari

कभी आऊंगा तेरे घर किसी बहाने से मुझसे मिलने बाहर आओगी क्या.. तेरे हाथ की चाय पसंद है मुझे खुद बनाकर पिलाओगी क्या..??

Romantic Shayari

प्यार करना कोई गुनाह नहीं होता प्यार से पवित्र कोई जज़्बाद नहीं होता, प्यार का रिश्ता इसलिए छुपाना पड़ता है क्योंकि सच्चा प्यार लोगों से बरदास नहीं होता..!

Romantic Shayari

कोई जान से प्यारी है.... तो कोई फूल से प्यारा है..... जो दूर रहकर भी हमारा है.... वो नाम सिर्फ तुम्हारा है.....

Romantic Shayari

कुछ रिश्ते इतने प्यारे हो जाते है कि, एक दूसरे को याद दोनों करेंगे लेकिन बात नहीं !

Romantic Shayari

"जो मान, सम्मान, पैसा, इज़्ज़त देख कर प्रेम करे वो "पत्नी !! जो मान, सम्मान, इज़्ज़त सब "दाव" पर लगा कर प्रेम करे वो "प्रेमिका..!!

Romantic Shayari

आता नहीं था हमें इकरार करना, ना जाने कैसे सीख गए हम प्यार करना, रुकते नहीं थे कभी दो पल किसी के लिए ना जाने कैसे सीख गए इंतजार करना..!!

Romantic Shayari

जब प्यार किया है तो इंतजार भी करेंगे तेरे लिए जी रहे हैं मेरी जान और तुझपे ही मरेंगे..!!

Romantic Shayari

बिना जिस्म को छुए जो रूह से लिपट जाए वो भूत होता है पागल .. हर चीज इश्क नहीं होती !!

Romantic Shayari

मैंने दिल के दरवाजे पर लिखा था की अंदर आना मना है, इश्क़ मुस्कुराता हुआ बोला माफ करना में अंधा हूं....

Romantic Shayari

वो सज़दा ही क्या..जिसमे सर उठाने का होश रहे... इज़हारे इश्क़ का मज़ा तो तब है... जब मै खामोश रहूँ और... तू बैचेन रहे!!

Romantic Shayari

दुआ है हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहे, अगर ग़म की वज़ह हम है तो दुनिया में हम ना रहे!!

Romantic Shayari to impress your crush

Romantic Shayari

अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं!...

Romantic Shayari

गिरा दूंगा हर वो दीवार जो तेरे मेरे बीच में आएगी, क्योंकि हमारा एक दोस्त JCB भी चलाता है !

Romantic Shayari

इस तरह से प्रपोज किया उसने मुझे मेरी तो रूह ही काँप गई .. वो बोली अपनी लाश को जलाने का मौका मेरे बच्चों को दोगे क्या !!

Romantic Shayari

इतिहास गवाह है, कि औरत का पसंदीदा मर्द हमेशा सोने का शौकीन होता है। पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा नींद उसे ही आती है।।

Romantic Shayari

सोते हुए पति का माथा चूमना खूबसूरत अदाओं में से एक है, पर भारतीय पत्नियों को कौन समझाए ये तो जेबे टटोलती हैं।

Romantic Shayari

अच्छी लड़की चाहिए तो दाढ़ी रखा करो शादी से पहले क्योंकि बिगड़ी हुवी लड़की अक्सर दाढ़ी वाले पसंद नही करती...!

Romantic Shayari

प्रेम का प्रस्ताव हमेशा ! पुरुष कि तरफ से आता रहा है पर अंत तक रिश्ता निभाने कि जिम्मेदारी हमेशा स्त्री की रहीं है...!!

Romantic Shayari

मेरी दुआ है मेरे शहजादे को हर वो चीज मिले... जिसके लिए वो रात दिन मेहनत करता है उसे खूब कामयाबी मिले.....

Romantic Shayari

बिना बदनामी का नशा किया करते है, हम मासूम लोग है जनाब सिर्फ चाय पिया करते हैं...!

Romantic Shayari

एक बार apni pasand Apne घरवालो के samne to rkho तुम्हारे चरित्र पर सारी जिंदगी Baat nhi ki to kahna..!

Romantic Shayari

ससुराल में बहू चाहे जितनी मर्जी सास को मां जी मां जी... कहती हो, लेकिन मायके जाकर बुढ़िया ही कहती है..!!

Romantic Shayari

मैं उसकी दी हुई शर्ट आज भी पहनता हूँ, वो मेरी दी हुई पायल बेचकर बर्गर खा गई।

Romantic Shayari का सही मतलब है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपने प्यार को खूबसूरती से पेश करना। इस Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी रोमांटिक भावनाओं को एक नया अंदाज देंगी।

और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें ।

Related Posts

  • "खुद को तुमसे जोड़ दिया, बाकी सब रब पर छोड़ दिया!" 💞 पढ़ें सबसे बेहतरीन love shayari और heart touching true love shayari हिंदी में। Romantic love shayari और 2 line love shayari से अपने प्यार का इज़हार करें! 💖

  • "चालाकी करो पर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो😎!" यहाँ आपको 50+ Top Attitude Shayari मिलेंगी, जो आपके स्टाइल और एटीट्यूड को बेहतरीन तरीके से दिखाने में मदद करेंगी। दिल को छू लेने वाली और दमदार शायरी के साथ अपने अंदाज को और खास बनाएं! 🔥💯

  • "देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कमवक्त आंखों को, सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है" यहाँ आपको 100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी! Latest Pyar Bhari Shayari 2024.