100+ Latest Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी | 2025
"कितना बेईमान है ये दिल❤️, धडक रहा, मेरे लिए तड़प रहा, तेरे लिए..!" Romantic Shayari दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं का खूबसूरत प्रदर्शन है, जो Love और संबंधों की मिठास को शब्दों में पिरोती है।
ShayariYana.com पर स्वागत है, जहाँ शब्दों के जादू से भावनाएँ जिंदा होती हैं। यहाँ आपको Romantic Shayari का ऐसा अनमोल संग्रह मिलेगा, जो न सिर्फ आपके दिल की गहराइयों को छूएगा बल्कि आपके प्रेम को एक नई ऊंचाई देगा। हमारी शायरियाँ केवल पंक्तियाँ नहीं, बल्कि वो एहसास हैं, जो आपके दिल की बात को सामने वाले तक पहुँचाने में मदद करती हैं।
चाहे पहली मोहब्बत का जादू हो, दिल टूटने का दर्द, या किसी खास पल को शब्दों में कैद करने की ख्वाहिश – हर जज़्बे के लिए यहाँ परफेक्ट शायरी मौजूद है। ShayariYana का हर शब्द आपके जज़्बातों का आईना है। इसे पढ़ें, महसूस करें और अपने अपनों के साथ Share करें।
Best Romantic Shayari

लड़की देखने जाओ तो उसकी आवाज़ रेडियो से भी हल्की होती हैं.. ना जाने शादी के बाद कौन सा बूफर लग जाता है !!

अच्छी लड़की चाहिए तो दाढ़ी रखा करो शादी से पहले क्योंकि बिगड़ी हुवी लड़की अक्सर दाढ़ी वाले पसंद नही करती...!

एक बार मेहंदी लगाकर तो देख.. मेरे नाम की मेरी जान.. रंग खुद गवाही देगा मेरी मोहब्बत की..!

जिंदगी का खेल शतरंज से भी मजेदार होता हैं, लोग हारते भी है, तो अपनी रानी से..।

माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुमसे बेपनाह करना, मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना...!!

ये सर्दी का मौसम ये कोहरे का नजारा एक कप हमारा एक कप तुम्हारा...

!! श्री कृष्ण कहते है !! आंसू मुस्कुराहट से अच्छे होते है क्योंकि मुस्कुराहटे सबके लिए होते है और आंसू किसी खास के लिए..!!

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही पर आस पास हुं पलकों को बंद करके दिल में देखना मैं हर पल तुम्हारे साथ साथ हूं....!

कहानी में तेरी मेरा किस्सा भी होगा, हम सोचते हैं कि कभी ऐसा भी होगा, तू बंद करे आँखें तो नज़र आएं हम, किसी दिन देखना ये करिश्मा भी होगा..

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींदें चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो..!!
Love Romantic Shayri

मर्द को औरत जिस्म पाने से पहले अच्छी लगती है, औरत को जिस्म देने के बाद मर्द अच्छा लगता है, जरूरत दोनों को बराबर है...!

वो सज़दा ही क्या..जिसमे सर उठाने का होश रहे... इज़हारे इश्क़ का मज़ा तो तब है... जब मै खामोश रहूँ और... तू बैचेन रहे!!

क़सूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठी, हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी कमबख़्त ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी !

वक्त बदल जायेगा मगर मेरी पसंद नही बदलेगी, तू मेरे जीवन का अंतिम सत्य है, और सत्य ना हारता है ना कभी मरता है...!

सोते हुए पति का माथा चूमना खूबसूरत अदाओं में से एक है, पर भारतीय पत्नियों को कौन समझाए ये तो जेबे टटोलती हैं।

एक बार apni pasand Apne घरवालो के samne to rkho तुम्हारे चरित्र पर सारी जिंदगी Baat nhi ki to kahna..!

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर आपकी याद आई, हमने महसूस किया उस हवा को जो आपको छूकर हमारे पास आई!!

चॉकलेट कौनसी लेकर आनी है से लेकर सब्जी कौनसी लानी है तक सफर तय करना है तुम्हारे साथ...!!

अगर इश्क़ है :- तो लड़ो छीनो समाज से बग़ावत करनी पड़े तो करो.. तजुर्बे से कहता हूँ :- सब्र से फल मिलता है, पसंदीदा इंसान नहीं...!

ना जाने कब वो हसीन रात होगी; जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी; बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में; जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों के साथ होंगी।
Latest Romantic Shayari

दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है.. जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..!!

बहुत खूबसूरत है ये आँखें तुम्हारी, इन्हें बना लो चाहत हमारी, हम नहीं माँगते है दुनिया की ख़ुशिया, बस तुम बन जाओ मुहब्बत हमारी..!!

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है, जिससे भी हो जाए वही बस खास हैं, वो ही धड़कन वो ही विश्वास हैं.!!

"जानते हुए भी अनजान बनते हो, एक तरह से मुझे परेशान करते हो, पूछते हो क्या पसंद है तुम्हें? जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो"

कितने है चेहरे इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता हैं, दुनिया को हम क्या देखे उसकी याद में ही सारा वक्त गुज़र जाता है...

थोड़ी हवस भी जरूरी है इश्क़ में साहब नहीं तो शुद्ध इश्क़ को, आजकल की लड़कियां मर्दाना कमज़ोरी समझती हैं...!!

हम छूने को तो तुम्हारे हाथ को तरस रहे हैं। और इन सर्दियों की हवाओं में दिल ख़्वाहिश होठों की कर बैठा है.!

उन पुरुषो के चूमे जाने चाहिए माथे जिन्होंने सम्बन्ध समाप्त होने के बाद भी.. अपनी प्रेमिका की देह पर गिने गए तिलों के राज़ को स्वयं तक सीमित रखा..

मैने दिल के दरबाजे पर लिखा था, कि अंदर आना मना है.. इश्क मुस्कुराता हुआ बोला, माफ करना मै अंधा हू..!!
Romantic Shayari का सही मतलब है अपनी भावनाओं को जाहिर करना और अपने प्यार को खूबसूरती से पेश करना। इस Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी रोमांटिक भावनाओं को एक नया अंदाज देंगी।
और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें ।
Girlfriend ke liye Shayari
100+ New 2 Line Love Shayari in Hindi | Impress Girlfriend
"खुद को तुमसे जोड़ दिया, बाकी सब रब पर छोड़ दिया!" 💞 पढ़ें सबसे बेहतरीन love shayari और heart touching true love shayari हिंदी में। Romantic love shayari और 2 line love shayari से अपने प्यार का इज़हार करें! 💖
Attitude Shayari
Top 50+ Attitude Shayari 2 line 😎🔥💯 | हिंदी एटीट्यूड शायरी
"चालाकी करो पर उसके साथ नहीं, जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो😎!" यहाँ आपको 50+ Top Attitude Shayari मिलेंगी, जो आपके स्टाइल और एटीट्यूड को बेहतरीन तरीके से दिखाने में मदद करेंगी। दिल को छू लेने वाली और दमदार शायरी के साथ अपने अंदाज को और खास बनाएं! 🔥💯
Love Shayari
100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line | हिंदी में
"देखने को कायनात पड़ी है, लेकिन कमवक्त आंखों को, सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है" यहाँ आपको 100+ Best Latest Love Shayari😍 2 Line मिलेंगी, जो आपके दिल को छू जाएंगी! Latest Pyar Bhari Shayari 2024.
Stylish Attitude Shayari
100+ Best Stylish 💕 😘 Instagram Attitude Shayari Hindi 😎
"किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई, मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है😎!" यहाँ आपको 100+ Best Stylish Attitude Shayari Collection में आपको ऐसी शायरियाँ मिलेंगी जो आपके दिल को छू जाएंगी|